डाेलरिया के पास गांव पतलई कला देशसेवा के रंग में रंगा है। यहां के चार और युवाओं का चयन सेना में हो गया तो विदाई से पहले रविवार को पूरे गांव का भंडारा प्रसादी रामजानकी मंदिर परिसर में हुई। तिरंगे के रंगों केसरिया, सफेद और हरे से होली खेली गई। राजपूत समाज बहुल गांव के 80 घराें ने अब तक 25 सैनिक देश काे दिए। 1971 में गांव से सेना में गए दूसरे सैनिक देवीसिंह सहित अन्य सैनिकाें के मुंह से वीरता की बातें हर युवा के फौज में जाने की प्रेरणा है। अभी गांव के आदर्शसिंह, विशालसिंह, हिमांशुसिंह, शुभम सिंह राजपूत सेना के लिए सिलेक्ट हुए हैं। पहली बार एकसाथ गांव के चार बेटाें के चयन पर पूरे गांव खुश है। चाराें के ट्रेनिंग पर जाना है।
सेना के वीरों का गांव : पतलई के चार और युवाओं का सेना में चयन, 80 घराें का गांव अब तक दे चुका है 25 सैनिक