श्री सुरेश चौधरी सागर निवासी हैं, इनकी माताजी को कैंसर है, जिनका इलाज विगत चार साल से जवाहरलाल नेहरू कैंसर चिकित्सालय भोपाल में चल रहा है। इसके लिए उन्हें नियमित कीमोथेरेपी के लिए भोपाल आना होता है। उनकी माताजी की 30 मार्च को कीमोथैरेपी होनी थी लेकिन लॉकडाउन होने के वजह से उनका निकलना मुश्किल हो गया। उन्होंने अपनी शिकायत कोरोना कंट्रोल रूम भोपाल में हेल्पलाइन से दर्ज कराई।
कन्ट्रोल रूप की पहल पर जिला प्रशासन सागर के निर्देश पर श्री चौधरी को क्षेत्रीय आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा ने परिवहन की अनुमति प्रदान की। अब श्री चौधरी अपनी माताजी का इलाज भोपाल में करा रहे हैं। श्री चौधरी ने इस कठिन परिस्थिति में सहयोग के लिए शासन और प्रशासन की सराहना की।